Search

भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर, PM की विदेश यात्रा पर चुप्पी और CM पर सवाल: विनोद

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर उठाए गए सवालों को लेकर भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा को पहले अपने चरित्र और मापदंडों पर जवाब देना चाहिए.

 

विनोद पांडेय ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्राएं करते हैं तो भाजपा उसे देश का गौरव और कूटनीतिक सफलता बताती है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा को लेकर वही पार्टी सवाल खड़े करती है.

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा पूरी तरह राज्यहित में है और इसका उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और झारखंड को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है.

 

झामुमो महासचिव ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे सम्मान और संवैधानिक मर्यादाओं के साथ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है क्योंकि उसके पास कोई ठोस जनहित का मुद्दा नहीं बचा है.

 

उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि अगर विदेश यात्रा गलत है तो प्रधानमंत्री की यात्राओं पर कभी सवाल क्यों नहीं उठते. नियम और नैतिकता सभी के लिए समान होनी चाहिए.

 

विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी हित, सामाजिक न्याय, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp