Search

6.7 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ झारखंड का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Ranchi: 6.7 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ झारखंड का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुआ है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता के सिंथी थाना क्षेत्र के सेवेन टैंक लेन से 6.7 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ प्राण बसाक उर्फ प्रेम को गिरफ्तार किया है. प्राण बसाक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में दक्षिण बेगमगंज का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/fury-among-the-doctors-of-rims-the-director-called-to-meet-and-himself-went-on-leave/">रिम्स

के चिकित्सकों में रोष, डायरेक्टर ने मिलने बुलाया और खुद चले गए छुट्‌टी पर
[caption id="attachment_255608" align="aligncenter" width="477"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/2-33.jpg"

alt="" width="477" height="675" /> गिरफ्तार प्राण बसाक उर्फ प्रेम[/caption]

कार में छिपाकर रखे दो प्लास्टिक के पैकेट बरामद

पुलिस को उसकी कार में छिपाकर रखे दो प्लास्टिक के पैकेट मिले, जिनमें 1.34 किलोग्राम हेरोइन रखी थी. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.7 करोड़ रुपये आंकी गयी है. एसटीएफ टीम को मुखबिरों से पता चला था कि उत्तर कोलकाता के रास्ते ड्रग्स की बड़ी खेप की कहीं सप्लाई होने वाली है. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उत्तर कोलकाता के अलावा महानगर के दूसरे इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-mecon-limited-is-making-youth-skilled/">रांची

: युवाओं को कुशल बना रहा मेकॉन लिमिटेड

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से संबंध होने की आशंका

गिरफ्तार आरोपी झारखंड का बड़ा ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है. एसटीएफ के अधिकारियों को आशंका है कि उसके तार अंतरराज्यीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. यह पता लगाने की कोशिशें की जा रही है कि वह करोड़ों की हेरोइन कहां से लाया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp