Ranchi : झारखंड विद्युत मीटर रीडर ऊर्जा मित्र संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. संघ के लोगों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि सभी ऊर्जा मित्रों को बोर्ड में समायोजित किया जाए.
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पहले आउटसोर्सिंग के द्वारा नियुक्त किया था और कहा गया था कि उन्हें आगे चलके सरकार के द्वारा नियमित नौकरी दिया जाएगा लेकिन अब वो डिजिटल मीटर लगा कर हमारा काम ठप कर रहे है.
साथ ही उन्होंने बताया कि वे पिछले 22 सालों से लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अब स्मार्ट मीटर और ऑनलाइन बिलिंग व्यवस्था के कारण उनका रोजगार खत्म हो रहा है. उनका कहना है कि रेवेन्यू उनसे ही आता है, फिर भी उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
सरकार के द्वारा हम पढ़े लिखें है और हर तरह का काम करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार हमें नजरअंदाज कर रही है. स्मार्ट मीटर लगाकर हमारी रोजी-रोटी छीनी जा रही है. ऊर्जा मित्र संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.
Leave a Comment