Ranchi : रिम्स निदेशक प्रो डॉ राज कुमार ने संस्थान के अनुबंध और दैनिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मियों की अवधि विस्तार में हो रही देरी पर चिंता जताई है. कई कर्मियों की अवधि विस्तार समय पर नहीं हो पा रही है, जिसके कारण उनका मानदेय और पारिश्रमिक लंबित हो रहा है.
निदेशक ने यह भी उल्लेख किया कि अवधि विस्तार नहीं होने के बावजूद कुछ कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है, जो Natural Justice के सिद्धांतों के प्रतिकूल है.
उन्होंने सभी नियंत्रकों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से ऐसी सभी संचिकाओं का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी कार्यरत कर्मचारी का वेतन या मानदेय लंबित न रहे.
प्रो राज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि यदि भविष्य में किसी कर्मचारी का मानदेय या वेतन केवल अवधि विस्तार में लापरवाही के कारण लंबित पाया जाता है, तो संबंधित उत्तरदायी पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment