Search

झारखंड : 10 दिनों मे पांच बार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई कोशिश

Ranchi :  झारखंड में पिछले 10 दिनों में असामाजिक तत्वों ने पांच बार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इन दौरान हजारीबाग, देवघर और लोहरदगा जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं हुई. हालांकि पुलिस ने तत्परता के साथ स्थिति को नियंत्रण करने का काम भी किया.

 

छोटे-छोटे त्योहार भी हो रहे हैं संवेदनशील  

बता दें कि झारखंड में हाल के कुछ वर्षों में छोटे-छोटे त्योहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. कम संवेदनशील त्यौहारों  जैसे सरस्वती पूजा, गणेश पूजा, मिलाद उन नबी में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है.

 

झारखंड के जो क्षेत्र पहले सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं थे, अब वहां भी पर्व-त्यौहारों में अशांति का माहौल देखा जा रहा है. इसमें संथाल परगना के सभी जिले सहित कोडरमा जिला शामिल है. पुलिस की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि इन दिनों लगभग सभी पर्व-त्यौहारों में निकलने वाले जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.

 

इन जगहों पर  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई कोशिश 

- 26 जनवरी : हजारीबाग जिले में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई. यहां चौपारण थाना क्षेत्र के मध्यगोपाली (महराजगंज चौक) में विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी और पथराव किया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

 

- 26 जनवरी : चाईबासा के सोनुवा थानाक्षेत्र में एक युवक ने धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही वहां अमानवीय हरकत भी की. आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी है, जो सोनुवा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को धार्मिक स्थल में पकड़ा. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाना ले आई.

- 25 जनवरी :  लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इतना ही नहीं दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी भी हुई. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

 

- 24 जनवरी : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित बेलतू में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो संप्रदायों के बीच झड़प हुई. इस घटना में कई लोग घायल हुए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई.

 

- 16 जनवरी : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ़ मोहल्ले में काली मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर चला आ रहा विवाद 22 जनवरी को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp