Search

झारखंड स्थापना दिवस: 25 साल की गौरव यात्रा, रांची में दो दिवसीय महोत्सव की तैयारी शुरू

Ranchi : इस साल 15 नवंबर को झारखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है. इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘रजत जयंती वर्ष’ को भव्य रूप से मनाने का फैसला किया है.

 

इसी को लेकर आज सूचना भवन सभागार में एक विशेष समन्वय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एग्जीबिशन और इमर्सिव जोन के नोडल पदाधिकारी सह कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने की.

 

बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे. इसमें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.

 

दो दिवसीय राज्य स्थापना महोत्सव

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 और 16 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में दो दिन का विशेष महोत्सव आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के सभी विभागों के जानकारी से भरपूर स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जान सकेंगे.

 

महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा 

  • भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशेष प्रदर्शनी
  • ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी की जीवन यात्रा पर प्रदर्शनी
  • एक इमर्सिव जोन, जहां झारखंड के इतिहास, संस्कृति और विकास से जुड़ी फिल्में और डिजिटल प्रस्तुति दिखाई जाएगी.


यह महोत्सव झारखंड के अतीत, वर्तमान और भविष्य को एक साथ जोड़ने का काम करेगा. लोगों को राज्य की प्रगति और उम्मीदों की झलक देखने को मिलेगी. 

 

बैठक में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजीव कुमार, सहायक निदेशक ईशा खंडेलवाल, डॉ असीम कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp