Search

झारखंड स्थापना दिवस: रांची में 15-16 को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए, रांची पुलिस ने 15 और 16 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं. 

 

गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, इन दो दिनों में कई मार्गों पर बड़े और छोटे वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जिससे आम जनता को पहले से ही योजना बनाने की सलाह दी गई है.

 

 शहर में प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहने वाले वाहन और समय

 - बड़े वाहन (नो-एंट्री): 15 और 16 नवंबर  को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा.

 - छोटी और बड़ी मालवाहक गाड़ियां: 15 और 16 नवंबर को  सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.

 - ई-रिक्शा का परिचालन 15 और 16 नवंबर सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक शहर के अंदर पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

 

कार्यक्रम में शामिल न होने वाले बड़े वाहनों के लिए बाहरी सीमा निर्धारण

 - कांके की तरफ से आने वाले वाहन: बोड़ेया तक.

 - चाईबासा और खूंटी की तरफ से आने वाले वाहन: बिरसा चौक तक.

 - गुमला और सिमडेगा की तरफ से आने वाले वाहन: कटहल मोड़ तक

 - पलामू और लोहरदगा की तरफ से आने वाले वाहन: पंडरा और कटहल मोड़ तक.

 - गुमला और सिमडेगा की तरफ से आने वाले कुछ वाहन: आईटीआई बस स्टैंड तक.

 - जमशेदपुर की तरफ से आने वाले वाहन: दुर्गा सोरेन चौक तक.

 - जमशेदपुर से भाया सदाबहार चौक से रांची आने वाले वाहन: डोरंडा के घाघरा तक.

 - कांके और पतरातु की तरफ से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड तक.

 - बूटी मोड़ से भाया बरियातू होकर रांची आने वाले वाहन: बूटी मोड़ तक.

 

 इन मुख्य मार्गों पर सभी वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन रहेगा वर्जित

 15 और 16 नवंबर को दिन के 11:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक निम्नलिखित मुख्य मार्गों पर आकस्मिक वाहनों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

 - बूटी मोड़ चौक से रिम्स चौक

 - रिम्स चौक से करमटोली चौक

 - करमटोली चौक से एसएसपी आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक

 - जेल चौक से करमटोली चौक

 - करमटोली चौक से टीआरआई मोड़ तक

 

 इन चौराहों के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा

 - अरगोड़ा चौक

 - सहजानंद चौक

 - न्यूमार्केट चौक

 - हॉटलिप्स चौक

 - राम मंदिर (कांके रोड)

 - चांदनी चौक (कांके)

 

 यात्रियों से रांची पुलिस ने की अपील

 

रांची पुलिस ने आम जनता और यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन दो दिनों में यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp