आज से घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य होगा ई-पास, नहीं तो परेशानी में आ सकते हैं आप
Ranchi : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बरती गयी सख्ती के बाद झारखंड सरकार ने कमोवेश अनुमत कार्यों के लिए ई-पास बनाने का निर्देश जारी किया था. सरकार का दावा था कि लोगों को ई-पास बनाने में परेशानी नहीं होगी. केवल एक मिनट में ही लोग ई-पास बना लेंगे. लेकिन झारखंड सरकार का दावा पूरी तरह से फेल साबित हो गया है. ई-पास बनाने का सिस्टम क्रैश हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आज से ई-पास की बनाना जरूरी होगा
बता दें कि 16 मई से राज्य के भीतर आवागमन के लिए ई-पास की अनिवार्यता को देखते हुए परिवहन सचिव कमल किशोर सोन ने परिवहन आयुक्त व सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. ई-पास को epassjharkhand.nic.in पर प्राप्त किया जा सकेगा. लॉकडाउन ई-पास लेने के लिए यहां login कर डिटेल्स भरने होंगे. यहां आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि पहचान पत्र भी जमा करना होगा.
शनिवार शाम से ही धीरे-धीरे खुल रहा था साइट, रविवार सुबह हुआ सिस्टम क्रैश
ई-पास सिस्टम बनाने को लेकर पूरे राज्य भर के लोग शनिवार से ही लगे हुए थे. पहले तो यह साइट काफी तेजी से खुला था. बाद में पैनिक माहौल बनते हुए जैसे ही लोग अधिक से अधिक संख्या में ई-पास बनाने लगे, तो शनिवार शाम से साइट धीरे होने लगा. वहीं रविवार सुबह से ई-पास सिस्टम पूरी तरह से क्रैश ही हो गया है.
सरकार के निर्देश में बदलाव और आवश्यक कामों के लिए हर दिन का नियम बना कारण
ई-पास बनाने के लिए सरकार ने जो निर्देश जारी किया था, उसके बाद ही लोग असमंजस में थे कि किन्हें पास बनाना है और किन्हें नहीं. पहले तो केवल सब्जी, दूध या आम दिनचर्चा के लिए कामों के लिए ई-पास बनाने में काफी परेशानी हो रही थी. क्योंकि ऐसे कामों के लिए हर दिन पास बनाना पड़ेगा, जो कि केवल 2 घंटे के लिए (सुबह 6 बजे से 8 बजे तक) ही दिया जाएगा. वहीं सरकारी कर्मचारी व मीडियाकर्मी दोनों यही मान कर चल रहे थे, कि उन्हें ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी. रांची जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी किया था कि मीडियाकर्मी अपने संस्थान का कार्ड दिखाकर काम कर सकेंगे. लेकिन अचानक निर्देश के बाद सभी को ई-पास बनाना अनिवार्य हो गया. इससे लोग पैनिक हो गये.