राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं
विजेता टीम को 21000 रुपए दिये
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ओरमांझी बनाम सदमा के बीच खेला गया. इसमें सदमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मैच जीत लिया. इस अवसर पर ममता देवी ने विजेता टीम को 21000 और ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 11000 और ट्रॉफ़ी प्रदान किये. मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, दिनेश मुंडा, समशुद खान, रूपेंद्र महतो, लाल बिहारी महतो, हीरालाल महतो, अकलू बेदिया और जगमोहन बेदिया सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुरऔर त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment