Search

झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है : ममता देवी

Ramgarh: रामगढ़ विधायक ममता देवी मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत पहुंची. विधायक ने बिरहोर कॉलोनी के पास सरना समिति द्वारा आयोजित मंगल बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिंल हुईं. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर खेल के मैदान को चिन्हित कर उसका विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में खेल पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की है. इसे भी पढ़ें-  मोदी,">https://lagatar.in/modi-is-caught-between-rakesh-tikait-and-satyapal-malik/">मोदी,

राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं         

विजेता टीम को 21000 रुपए दिये

फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ओरमांझी बनाम सदमा के बीच खेला गया. इसमें सदमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मैच जीत लिया. इस अवसर पर ममता देवी ने विजेता टीम को 21000 और ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 11000 और ट्रॉफ़ी प्रदान किये. मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, दिनेश मुंडा, समशुद खान, रूपेंद्र महतो, लाल बिहारी महतो, हीरालाल महतो, अकलू बेदिया और जगमोहन बेदिया  सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp