Lagatar Desk: गांव में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है ? कितने लोग बीमार हो रहे हैं ? कितने मर गये ? सरकार के स्तर से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया जा रहा. गांव तक सरकार की पहुंच बहुत कम है. Lagatar.in के संवाददाता आज 23 गांव में पहुंचे. वहां पहुंचकर संवाददाताओं ने गांव में पड़ताल की. साथ ही कोरोना की स्थिती को लेकर मुखिया से ली. जो आंकड़े सामने आये हैं, वो चौंकाने वाले हैं. पता चला कि पिछले 47 दिन में 23 गांव में 201 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि गांव में कुल 4650 लोग बीमार हैं. सभी सर्दी, खांसी और तेज बुखार से पीड़ित हैं. इन गांवों में जांच कराने की सुविधा नहीं है. ना ही उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाईयां ही हैं.
डिटेल आंकड़ों से समझिए:-
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...