Search

झारखंड ग्रामीण बैंक ने ट्रैफिक पुलिस को दिए बैरिकेडिंग और छाते

Ranchi : झारखंड ग्रामीण बैंक (जेआरजी बैंक) ने आज अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत ट्रैफिक पुलिस विभाग को 100 ट्रैफिक बैरिकेड और 200 छाते सौंपे. इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और मजबूत करना है.

 

ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने जेआरजी बैंक के मैनेजर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योगदान ट्रैफिक पुलिस के लिए बेहद उपयोगी होगा. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए बैरिकेड और छाते से ट्रैफिक को सुचारु रूप से नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि कई चेकपोस्ट पर ट्रैफिक बूथ की कमी की समस्या को लेकर आज ही बैंक प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है और जल्द ही अन्य बैंकों के CSR फंड से भी ट्रैफिक बूथों का निर्माण कराया जाएगा.

 


इस मौके पर जेआरजी बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने कहा कि यह पहल उन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सहयोग देने के लिए है, जो दिन-रात जनता की सुरक्षा और शहर के यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने में जुटे रहते हैं.उन्होंने आशा जताई कि इससे पुलिस कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन करने में सहूलियत मिलेगी.यह कदम न केवल ट्रैफिक पुलिस के कार्य को आसान बनाएगा बल्कि शहरवासियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर बनाएगा.

 

 

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp