Search

महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण सुधार को लेकर झारखंड में बनी ठोस कार्ययोजना

Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के जीवीआई कैम्पस नामकुम में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने की.

 

बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के नोडल ऑफिसर और परामर्शी सहित एसआरएम टीम के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों की प्रति दिवस प्रति कैंप फुटफॉल का विश्लेषण किया गया और इसे और बेहतर बनाने की दिशा में रणनीतियों पर चर्चा हुई.

 

अभियान निदेशक ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिविर में अधिकतम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जन-जागरूकता गतिविधियों को और व्यापक बनाया जाए ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं लाभान्वित हो सकें.

 

उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रिपोर्टिंग और वास्तविक आंकड़ों के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए पंचायत स्तर तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp