बिहार में अब ऐसी कोई जगह नहीं रही, जहां सुरक्षा बलों की पहुंच न हो : डीजी सीआरपीएफ
डॉक्टरों की मेहनत के बदौलत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी हो रहा इलाजः सचिव
झासा के राज्य सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एक आकस्मिक सेवा है. इस सेवा से जुड़े सभी सरकारी चिकित्सक के दिन-रात की मेहनत के बदौलत हमारा राज्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सफल रहा है. झारखंड ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में पूरे देश में बेहतर स्थान प्राप्त किया है. यहां अच्छे चिकित्सकों की संख्या भी कम है. इनके कार्यों के लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए. लेकिन इन्होंने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित कुछ प्राइवेट अस्पतालों में अपनी सेवा दी है. जिसे इनका अपराध मान लिया गया और प्रपत्र (क) जैसे संगीन आरोप लगा दिये गये. ऐसे में विभाग के आला अधिकारियों से संघ की अपील है कि इन चिकित्सकों के विरुद्ध प्रपत्र (क) जैसे संगीन आरोप पर पुनर्विचार कर इन्हें आरोप से मुक्त किया जाए. साथ ही इस बात को दोहराया कि किसी भी चिकित्सक की अनुपस्थिति मात्र के कारण नेशनल मेडिकल काउंसिल को उसके रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की अनुशंसा करना न्याय संगत नहीं है. इस पर भी पुनर्विचार करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें – विधायक">https://lagatar.in/non-bailable-warrant-issued-against-nine-including-mla-mamta-devi-know-what-is-the-matter/">विधायकममता देवी सहित नौ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
इन शर्तों के साथ सरकारी डॉक्टर कर सकते हैं प्राइवेट प्रैक्टिस
- आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित चार प्राइवेट अस्पतालों से सूचीबद्ध हो सकते हैं.
- किसी भी सरकारी चिकित्सक द्वारा उपलब्ध कराए गए सूचीबद्ध अस्पतालों के नाम बदलने के लिए कम से कम 3 महीने का वक्त तय किया गया है.
- सरकारी अस्पताल में यदि रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सक को सर्जरी या अन्य चिकित्सा सेवा के लिए मशीन की आवश्यकता है तो उसकी सूची 15 सितंबर 2022 तक अपने जिले के सिविल सर्जन के माध्यम से विभाग को अवगत कराएंगे. ताकि विभागीय स्तर से मशीन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही की जा सके.
- आईएमए और झासा के प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी अस्पतालों में सेवा नहीं देने वाले डॉक्टरों के ऊपर विभागीय स्तर से समुचित कार्रवाई करने के लिए सहमति दी गई.
- क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों में संशोधन की आवश्यकता है, तो अधिनियम के प्रावधानों की समीक्षा कर सुसंगत प्रस्ताव समर्पित करने के लिए आईएमए और झासा के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है.
- मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट से संबंधित सुझाव में समीक्षा करने पर सहमति बनी.
: बोले लक्ष्मीकांत, मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत करूंगा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment