Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में रांची में भवनों के नक्शा पास करने में गड़बड़ी की शिकायत से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई. शुक्रवार की सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम के जवाब से संतुष्ट होकर अदालत ने याचिका निष्पादित कर दी.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. नगर निगम की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जुलाई 2023 से लेकर अब तक रांची नगर निगम में 2500 से ज्यादा नक्शा पास करने के लिए आवेदन आए थे, जिसमें से 2100 से ज्यादा आवेदन को स्वीकृत कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment