Palamu: हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही टोला मुगलजान में गुरुवार देर रात हुई भीषण डकैती की घटना हुई है. करीब 15 की संख्या में आए हथियारबंद डकैतों ने एक शिक्षक दंपती को लगभग चार घंटे तक बंधक बनाए रखा और घर में जमकर उत्पात मचाया.
इस दौरान उन्होंने दंपती के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना हाल के वर्षों की सबसे भयावह आपराधिक वारदात है, जिसने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना के शिकार हुए मुगलजान निवासी मृत्युंजय मेहता (45 वर्ष), जो जपला के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक हैं और उनकी पत्नी अनिता देवी, जो पारा शिक्षिका हैं, रात करीब 11 बजे सो चुके थे. मृत्युंजय मेहता जब शौच के लिए उठे तो उन्हें छत पर कुछ लोगों की आहट सुनाई दी. नीचे लौटते ही उनका सामना एक डकैत से हो गया. दोनों के बीच हल्की हाथापाई हुई, लेकिन तभी चार अन्य डकैत घर में घुस आए. बाकी का गिरोह बाहर पहरा दे रहा था.
पिस्तौल सटाकर, रॉड से पीटकर 4 घंटे तक मचाया तांडव
डकैत पिस्तौल, चाकू और लोहे की रॉड जैसे घातक हथियारों से लैस थे. घर में घुसते ही उन्होंने शिक्षक दंपती की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. दहशत फैलाने के लिए उन्होंने दंपती के सिर पर पिस्तौल सटा दी और उन्हें जबरन बंधक बना लिया.
बंधक बनाने के बाद पूरे गिरोह ने घर के हर कोने को खंगालना शुरू कर दिया. उन्होंने बक्से, बैग और अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे जेवरात, नकदी, मूल्यवान वस्त्र और अन्य कीमती सामान लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायल शिक्षक दंपती को तुरंत हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment