Ranchi : “युवा को पूछो” अभियान के तहत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता पंकज पांडेय ने कहा कि हमारा झारखंड कोरोना से नहीं बल्कि बेरोजगारी के कारण पिछड़ता जा रहा है. कहा कि अगर आज की युवा पीढी़ी गांधारी की तरह आंखों में पट्टी बांधे रही तो झारखंड का हाल भी महाभारत की तरह हो जायेगा. उन्होंने बताया कि “युवा को पूछो” अभियान शुरू करने का मकसद ही यही है कि सरकार पिछली गलतियों से सीखकर युवाओं को उन योजनाओं में भागीदार बनाये जो रोजगार पर केंद्रित हैं. रोजगार के दृष्टिकोण से झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में पायी जानेवाली संपदा एवं संसाधन के आधार पर सरकारी योजनाएं बनायी जानी चाहिए. साथ ही इन योजनाओं को बनाते समय युवाओं से सुझाव भी लेने चाहिए. (पढ़ें, अबू धाबी में सलमान खान को महिला रिपोर्टर ने किया शादी के लिए प्रपोज, दबंग खान ने दिया जबरदस्त जवाब)
युवाओं से सुझाव लेकर बनायी गयी नियोजन नीति सर्वमान्य होगी
पंकज पांडेय ने सरकारी नौकरियों पर बात करते हुए कहा कि यदि नियोजन नीति भी युवाओं से सुझाव लेकर बनायी जाये तो शायद तभी झारखंड के हित में नियोजन नीति बनकर तैयार हो पायेगी. जो सर्वमान्य होगी. युवाओं से सुझाव लेना कोई अलोकतांत्रिक कार्य नहीं है. क्योंकि हमारे संविधान की मूलभावना भी यही है. जिसमें “जनता के लिए” के साथ-साथ “जनता के द्वारा” शब्द का भी उल्लेख किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिस ने पेश की मिसाल, सड़क पर पड़े 20 हजार रूपये कंट्रोल रूम में जमा किया
Leave a Reply