Search

जमशेदपुर : पुलिस की पिटाई से आहत बैंककर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Jamshedpur : कदमा शास्त्री नगर में ब्लॉक नबंर-1 में रहने वाले राहुल कुमार ने शुक्रवार तड़के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतक के दोस्त टिंकू चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात तीन दोस्त में घूमने निकले थे. उसी दौरान राहुल का किसी से झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद तीनों दोस्त घर लौट रहे थे. तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस से बातचीत के दौरान पता नहीं क्या हुआ कि  पुलिस ने सड़स पर ही उनकी पिटाई कर दी. एक दोस्त अब भी पुलिस की हिरासत में है. जबकि पिटाई के बाद राहुल और टि़कू घर वापस आ गए थे. इसे भी पढ़े धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-boyfriend-came-to-meet-girlfriend-people-beat-up-and-handed-over-to-police/">धनबाद:

प्रेमी आया प्रेमिका से मिलने, लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा: 

कल हिरासत में होता राहुल तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता: मृतक के पिता

परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से ही आहत होकर राहुल ने फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने कहा कि अगर पुलिस ने कल रात राहुल को भी हिरासत में रखा होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक IDBI">https://www.idbibank.in">IDBI

बैंक में कलेक्शन एजेंट का काम करता था. इसे भी पढ़े : ST">https://lagatar.in/apart-from-st-sc-obc-and-minority-children-will-also-go-abroad-for-higher-education-proposal-ready-approval-will-be-taken-from-cabinet/">ST

के अलावा SC, OBC और अल्पसंख्यक बच्चे भी उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट से ली जाएगी स्वीकृति 
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp