Search

बिहार के पूर्णिया पहुंचे झारखंड के नेता, आदिवासियों की हत्या पर उठाए सवाल, न्याय की मांग की

•    नेताओं ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
•    कहा- इस घटना को सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया
•    नेताओं ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की

Ranchi: झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा समेत कई नेताओं ने पूर्णिया जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की बातें सुनी और सांत्वना दी.

घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

नेताओं ने इस हत्याकांड को लेकर कई सवाल खड़े किए और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित साजिश के तहत आदिवासियों की हत्या हुई है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए.

 

पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल

 

नेताओं ने बिहार सरकार और पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार सरकार की कानून व्यवस्था भाजपा ही चला रही है और बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है.

 

पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की

 

नेताओं ने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री जैसे चावल, धोती, साड़ी और अन्य जरूरत का सामान प्रदान किया और कहा कि वे हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp