Search

बिहार के जमुई में रिटायर्ड शिक्षक के घर डकैती

Bihar: बिहार के जमुई जिले के सरौन के चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी गांव में बीते मंगलवार देर रात दो नकाबपोश अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोलते हुए करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे और पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

 

सेवानिवृत्त शिक्षक भीम लाल वर्णवाल अपने परिवार के साथ सहाना कॉलोनी स्थित घर में रहते हैं. मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे वे सोने की तैयारी में थे, तभी दो नकाबपोश अपराधी सीढ़ी के रास्ते छत से घर में दाखिल हो गए. लुटेरों ने उन्हें व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन, हाथों से कंगन, कान से झुमका समेत अन्य गहने उतार लिए. इसके बाद अलमारी की चाभी लेकर उसमें रखे चांदी, सोने के जेवरात और 60,000 नकद सहित करीब 15 लाख की संपत्ति लूट ली.

 

घर के मालिक ने बताया कि एक लुटेरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढ़क रखा था, जबकि दूसरे ने अपनी शर्ट से चेहरा बांधा था. एक अपराधी के हाथ में लोहे की रॉड भी थी. हैरानी की बात यह रही कि लुटेरों को इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने मंगलवार को ही बैंक से नकदी राशि निकाली है. लुटेरे 20,000 की राशि को 20 लाख समझकर पूछताछ करते रहे.

 

इसकी सूचना मिलते ही चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक इलाके की छानबीन करते रहे. बुधवार की सुबह एसडीपीओ राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. उन्होंने घर के सभी कमरों, छत और आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया. घटना के दौरान की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp