Search

झारखंड शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, दुमका में विनय चौबे से जुड़े श्रवण जालान के रिश्तेदार के घर पर ACB रेड

Ranchi :  झारखंड शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दुमका में बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार की सुबह एसीबी की एक टीम विनय चौबे के करीबी माने जा रहे व्यवसायी श्रवण जालान के एक करीबी रिश्तेदार नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी कर रही है.

 

जानकारी के मुताबिक, नवीन पटवारी और उनके तीन भाई इसी आवास में रहते हैं. कार्रवाई के दौरान पटवारी के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है.

 

सुरक्षा को इतना सख्त रखा गया है कि मीडियाकर्मियों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. मौके पर मौजूद अधिकारी भी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं.

Uploaded Image


एसीबी रेड के दौरान नहीं मिले थे श्रवण जालान 

विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के घर व ऑफिस में एसीबी ने सोमवार को छापेमारी की थी. इस दौरान एसीबी को अलग-अलग कंपनी के दो-तीन मोबाइल फोन और जमीन से संबंधित दस्तावेज के अलावा कुछ डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. एजेंसी फिलहाल मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य को खंगालने में जुटी हुई है.

 

छापेमारी के दौरान श्रवण जालान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. जब तक रेड चलती रही, तब तक वह अपने घर और कार्यालय नहीं आए. ऐसे में अब एसीबी उन्हें नोटिस जारी कर सकती है. आशंका जताई जा रही है कि एसीबी जल्द ही श्रावण जालान को पूछताछ के लिए समन जारी करेगी.

 

जिस मामले में श्रवण जालान के ठिकानों पर रेड हुई है, वह विनय चौबे से जुड़ा शराब घोटाला केस है. एसीबी को इस बात की जानकारी मिली है कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया है.

 

इससे पहले एसीबी की टीम ने रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही एजेंसी ने विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी.

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp