Ranchi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2025-26 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के दो से अधिक बच्चे हैं और उनकी अंतिम संतान का जन्म 9 फरवरी 2013 के बाद हुआ है, वे चुनाव लड़ने के अयोग्य होंगे.
नए नियमों के प्रमुख बिंदु
- दो से अधिक बच्चा होने पर उम्मीदवार अयोग्य होगा
- गोद लिए गए बच्चे और जुड़वां संतान भी कुल संतानों में गिने जाएंगे
- 9 फरवरी 2013 से पहले के लंबित कर पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लगेगा, लेकिन मूल राशि + सरल ब्याज का भुगतान अनिवार्य रहेगा
- वर्ष 2024-25 तक का टैक्स क्लियर होना जरूरी है
- स्वघोषणा पत्र में गलत जानकारी देने या सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर नामांकन सीधे रद्द कर दिया जाएगा
नगर निकाय चुनाव की तैयारी
- पहली बार राज्यभर के सभी नगर निकायों में चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे
- तैयारियां अंतिम चरण में हैं
- राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment