Search

झारखंडः अपराधियों के निशाने पर नेताजी, डेढ़ साल में 12 की हत्या

Ranchi:  झारखंड में राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के एक महीने नहीं बीते की पलामू में बीजेपी के युवा नेता सुमित श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई. वहीं इससे पहले डेढ़ साल में जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, लातेहार समेत कई जिलों में एक दर्जन से ज्यादा नेताओं की हत्या हुई है. 18 महीने में बीजेपी के 8, जेएमएम के 2 और कांग्रेस एवं आरजेडी के एक-एक नेता की हत्या हुई है. अधिकांश हत्याओं के पीछे वर्चस्व, आपसी रंजिश और ठेकेदारी जैसे कारण सामने आये हैं.

डेढ़ साल में एक दर्जन नेताओं ने गंवाई जान

13 नवंबर 2021- पलामू में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला इकाई के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई. 26 वर्ष के सुमित का शव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच-98 (मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग) पर उनकी अपनी ही कार से बरामद हुई. कार भीतर से लॉक थी और शव अंदर था जहां सिर के पास खून की कुछ बूंदें सूखी हुई थीं. सुमित बीजेपी नेता के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी थे. 13 नवंबर 2021- नोवामुंडी के भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश दास की हत्या कर दी गई. उनकी लाश रेलवे लाइन के पास मिली. गणेश के सिर के पिछले हिस्से और चेहरे पर जख्म के निशान थे. 15 अक्टूबर 2021- रामगढ़ के भुरकुंडा ओपी थाना इलाके में अपराधियों ने कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी. उनपर लोहे के रॉड से हमला किया गया. हमले में उनकी पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी. कमलेश नारायण शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सहारा इंडिया भुरकुंडा के सेक्टर मैनेजर भी थे. 22 सितंबर 2021- रांची के ओरमांझी में बीजेपी एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या सरेआम कर दी गई. जीतराम चुटुपालू स्थिति एक होटल में बैठकर चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइकसवार दो अपराधी पहुंचे और गोली मारकर भाग निकले. गोली जीतराम की गर्दन से होते हुए छाती से निकली और उनकी मौत हो गई. 3 मई 2021- जमशेदपुर में भाजपा नेता विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विक्रम सिंह बीजेपी के सक्रिय नेता के साथ-साथ चर्चित व्यवसायी भी थे. जमशेदपुर में विक्रम सिंह का होटल कैलाश और ग्रीन स्टार होटल है. उनका क्रशर का भी काम चलता है. 18 अप्रैल 2021- देवघर के मधुपुर के दरंगा में बीजेपी नेता बासकी मंडल के घर में घुसकर कुछ लोगों ने चोरी की और फिर तेज धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. अपराधियों ने बासकी की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था, लेकिन वे बच गईं. 8 जनवरी 2021- अज्ञात अपराधियों ने गुमला में झामुमो नेता अर्जुन महली की हत्या कर दी. उनका शव घाघरा पेट्रोल पंप के पीछे हत्थाचौड़ा के पास खेत से बरामद किया गया. अर्जुन के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के वार के निशान मिले थे. हत्या करने के पहले उनकी बेरहमी से पिटाई भी की गई थी. 10 अक्टूबर 2020- जेएमएम धनबाद महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घर के अंदर दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला.  दोनों के शव पर गोली और चाकू गोदने के निशान पाये गये थे. 26 अगस्त 2020- गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के 25-30 अपराधियों ने आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव और बीजेपी नेता इंद्रलाल वर्मा पर हमला कर दिया. दोनों को घेरकर लाठी-डंडे से प्रहार किया. इस हमले में कैलाश यादव की मौत हो गई, जबकि इंद्रलाल वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 19 अगस्त 2020- धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीजेपी नेता सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छठ तालाब के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने सतीश सिंह को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. सतीश सिंह केंदुआ मंडल के बीजेपी पदाधिकारी भी थे और धनबाद विधायक राज सिन्हा के काफी करीबी माने जाते थे. इसे भी पढ़ें- Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal

: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp