Search

बेरमो : कैप्टिव पावर प्लांट में लगी आग, आठ घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, करोड़ों का नुकसान

Bermo : सीसीएल कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित कैप्टिव पावर प्लांट  में आग लग गयी है. जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार की देर रात हुई है. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया गया. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. बताया जा रहा है कि आग इतना भंयकर लगा है कि आठ घंटे बीत जाने के बाद भी काबू नहीं पाया गया है.  सीपीपी प्लांट पिछले 2018 से बंद पड़ी है. इस प्लांट को इंपीरियल नामक कंपनी संचालित कर रही है. जो नोएडा की कंपनी है. इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर">https://lagatar.in/jharkhand-news-gangster-prince-khan-challenged-the-ssp-shared-the-photo-playing-the-bridge-wrote-there-is-a-disaster-on-my-bread/">गैंगस्टर

प्रिंस खान ने SSP को दी चुनौती, पुल खेलते फोटो किया शेयर, लिखा- मेरी रोटी पर आफत है…

8 घंटे से आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास 

इस संबंध में सीसीएल कथारा एरिया के जीएम एमके पंजाबी ने बताया कि उन्हें रात के करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि सीपीपी के मेन बिल्डिंग में आग लग गयी. प्लांट से अत्याधिक मात्रा में धुंआ निकल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वे डीवीसी बोकारो थर्मल, आईएल गोमिया,  तेनुघाट, सीसीएल बीएन्डके एवं ढोरी क्षेत्र की फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया. दमकल की गाड़िया आग बुझाने लगी हुई है. वहीं सीसीएल कथारा की रेस्क्यू टीम भी सेल्फ कंटेंट बरीथिंग ओपरेटर मशीन के माध्यम से प्लांट की 2 मंजिले तक पहुंचकर केमिकल रहित पानी से आग को बुझाने में लगी हुई है. रात होने और  विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को परेशानी हो रही है. लेकिन सुबह होने तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लांट के आस पास के कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें - रूस">https://lagatar.in/british-pm-boris-johnsons-visit-to-india-on-april-21-22-amidst-the-ongoing-war-between-russia-and-ukraine/">रूस

और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 21-22 अप्रैल को भारत दौरे पर

विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को  हो रही परेशानी 

बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को परेशानी हो रही है. लेकिन सुबह होने तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लांट के आस पास के कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है. सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, कथारा ओपी के प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित क्षेत्र के अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 से सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधीनस्थ कैप्टिव पवार प्लांट ( सीपीपी) बंद है. आग लगे प्लांट से 10-10 मेगावाट क्षमता की बिजली उत्पादन होती थी. इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/jharkhand-news-roopa-tirkey-death-case-cbi-will-conduct-narco-test-of-inspectors-father-seeks-permission/">रूपा

तिर्की मौत मामला : दारोगा के पिता का नार्को टेस्ट करायेगी CBI, मांगी अनुमति

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका 

जानकारी अनुसार प्लांट में लाइटिंग को लेकर प्लांट सहित पूरे परिसर में बिजली आपूर्ति बहाल थी. सीसीएल प्रबंधन द्वारा शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताय़ी जा रही है. प्लांट के मेन बिल्डिंग में लगी आग से करोड़ों रुपये के कीमती सामानों को नुकसान हुआ है.  उक्त प्लांट नोएडा के इम्पीरियल फास्टर्न्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को टेंडर के माध्यम से संचालित करने को दिया गया था. लेकिन लेबर पेमेंट सहित अन्य तकनीकी कारणों की वजह से प्लांट कई वर्षों से बंद है. सीसीएल प्रबंधन को संवेदक के कंपनी द्वारा अभी तक प्लांट हैंडओवर नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-april-murder-of-councilor-husband-chief-secretary-raj-bhavan-summoned-yogendra-sao-and-his-wife-again-convicted/">सुबह

की न्यूज डायरी।।17 APRIL।।पार्षद पति की हत्या।।मुख्य सचिव राजभवन तलब।।योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी फिर दोषी करार।।सरयू का खुलासा।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp