झारखंड बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से इसकी शिकायत की है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अविनाश पांडेय पर एफआईआर दर्ज करने और पंचायत चुनाव संपन्न होने तक झारखंड आने पर रोक लगाने की मांग की है.Ranchi: झारखंड बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से इसकी शिकायत की है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अविनाश पांडेय पर एफआईआर दर्ज करने और पंचायत चुनाव संपन्न होने तक झारखंड आने पर रोक लगाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, अविनेश कुमार सिंह, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे. इसे भी पढ़ें-भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत
लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें
अविनाश पांडेय ने कहा था चुनाव में जीतकर आये प्रतिनिधियों को पार्टी में दी जाएगी जगह
ज्ञापन में बीजेपी ने कहा कि 4 मई 2022 को रांची में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद अविनाश पांडेय ने जो घोषणा की वह पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. बीजेपी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए अविनाश पांडेय के बयानों की पुष्टि की, जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि "कांग्रेस का प्रयास होगा कि पंचायत चुनाव में जीत कर आये जन प्रतिनिधियों को पार्टी में जगह दी जाये. इससे जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का उपयोग संगठन की मजबूती में किया जा सकेगा." इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-5-may-ec-notice-to-basant-soren-also-apuns-time-has-come-don/">शामकी न्यूज डायरी।।5 MAY।। अब क्या करेंगे समरी लाल।बसंत सोरेन को भी EC का नोटिस। अपुन का टाइम आ गया– डॉन। रांची स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान चेंज। करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी धराये।J&K परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट जारी। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

Leave a Comment