Search

रघुवर सरकार में पूजा सिंघल को दो मामलों में दिये गये क्लीनचीट समेत पूरे कार्यकाल की जांच कराने की बीजेपी ने की मांग

Ranchi: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस किया. (पढ़ें यह टिप्पणी- गुनाहों">https://lagatar.in/sea-of-crimes-ias-pooja-singhal/">गुनाहों

का समंदर IAS पूजा सिंघल!
)
lagatar.in">https://lagatar.in/">lagatar.in

ने जब दीपक प्रकाश से यह पूछा कि रघुवर दास के कार्यकाल में आइएएस पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के दो मामलों में क्लीन चिट दे दी गई थी. क्या भाजपा क्लीन चिट देने के मामले की जांच की मांग करती है. ( रघुवर">https://lagatar.in/what-is-the-secret-of-raghuvar-dass-silence/">रघुवर

दास की खामोशी क्या राज क्या है )
इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि हां. पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच होनी चाहिये. चतरा और खूंटी में डीसी पद पर रहते हुए पूजा सिंघल ने जो भ्रष्टाचार किये और जिसमें उन्हें क्लीनचीट दिया गया, उसकी भी जांच होनी चाहिये. दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, जिन लोगों ने भी गलत काम किया है उनपर कार्रवाई होगी.(झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news/">झारखंड

की खबरो को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/15-judicial-officers-recommended-by-sc-collegium-for-judges-of-delhi-patna-and-andhra-pradesh-high-courts/">SC

कोलेजियम ने दिल्ली, पटना और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों के लिए 15 न्यायिक अधिकारियों की सिफारिश की

सीएम का गीदड़भभकी वाला बयान हास्यास्पद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक प्रकाश ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का मोदी सरकार का प्रयास है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की मजबूत होती जड़ों पर प्रहार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वे भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़े हो गये. पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत मिले हैं. ऐसे में सीएम का गीदड़भभकी वाला बयान हास्यास्पद है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-riots-high-court-frames-charges-says-tahir-hussain-was-not-only-a-conspirator-he-was-also-an-active-rioter/">दिल्ली

दंगा : हाईकोर्ट ने आरोप तय किये, कहा, ताहिर हुसैन साजिशकर्ता ही नहीं, एक सक्रिय दंगाई भी था

भ्रष्टाचारियों के पीछे लगी है सरकार की पूरी शक्ति

दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई के मामले पर मुख्यमंत्री और जेएमएम के प्रवक्ता का अलग-अलग बयान है. प्रवक्ता का बयान है कि वे भ्रष्टाचार की लड़ाई के खिलाफ खड़े हैं, जबकि सीएम भ्रष्टाचारियों के बचाव में खड़े हैं. बौखलाहट में सीएम और जेएमएम की दिशा अलग-अलग हो गई है. इससे जाहिर है कि भ्रष्टाचारियों के पीछे सरकार की पूरी शक्ति लगी हुई है. बिना सरकार की सहभागिता के इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है. इसे भी पढ़ें - L&T">https://lagatar.in/lt-infotech-and-mindtree-will-merge-to-become-the-5th-largest-it-company-in-the-country/">L&T

Infotech और Mindtree का होगा मर्जर, बनेगी देश की 5वीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी

ईडी को बढ़ाना चाहिए जांच का दायरा

उन्होंने कहा कि ईडी को अपने जांच का दायरा और बढ़ाना चाहिए. कई ऐसे जिला खनन पदाधिकारी हैं जो अवैध कमाईकर अवैध जगहों पर पहुंचा रहे हैं. ईडी इसकी भी जांच करे तो ये सामने आयेगा कि खान और खनिज की लूट में और कौन-कौन से राजनेता, पुलिस, पदाधिकारी शामिल हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि सीएम में अगर नैतिकता है तो पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा करें और झारखंडवासियों की भावना के अनुरूप इस्तीफा दें. इसे भी पढ़ें - बच्ची">https://lagatar.in/childrens-home-was-not-closed-even-after-sexual-abuse-with-the-girl-child-ncpcr-chairman-inspected/">बच्ची

के साथ यौन शोषण के बाद भी बंद नहीं हुआ बाल गृह, NCPCR के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण.

कांग्रेस के सहयोग से राज्य में जब भी बनी सरकार बढ़ता गया भ्रष्टाचार

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया. कहा कि कांग्रेस अपने चाल और चरित्र को नहीं बदल रहा है. झारखंड का पुराना इतिहास रहा है कि जब-जब कांग्रेस के साथ किसी की सरकार बनी है, तब-तब राज्य में भ्रष्टाचार का पैमाना बढ़ता गया है. इसका उदाहरण कोड़ा सरकार है. कांग्रेसियों ने उनकी सरकार में मधु खा लिया और कोड़ा मधु कोड़ा के लिए छोड़ दिया. कांग्रेस इस प्रकरण से भाग नहीं सकती है. वह भी इसमें बराबर की भागीदार है. इसे भी पढ़ें - हीटवेव">https://lagatar.in/heatwave-is-deadly-scientists-warn-heat-can-kill-thousands-in-india-pakistan/">हीटवेव

है जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment