Search

बोकारो : सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे!

Bokaro :  बोकारो स्थित सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. ऐसा हम नहीं कह रहे यहां की व्यवस्था कह रही है. क्यों की अगर सदर अस्पताल में आग लग जाये तो काबू पाना संभव नहीं है. इतने बड़े अस्पताल में आग के लिए सिर्फ फायर सेफ्टी बॉटल ही एक सहारा है. अगर आग भीषण लग जाये तो उसे बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्यों कि अस्पताल तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकती हैं. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-the-left-in-kerala-said-the-left-government-is-promoting-islamic-terrorism/">केरल

में जेपी नड्डा ने वामपंथियों पर करारा हमला बोला, कहा, इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है लेफ्ट सरकार

किसी भी अधिकारी ने इसी गंभीरता से नहीं लिया

अरबो रुपये खर्च कर अस्पताल में संसाधन लगाये गये है. लेकिन फिर भी यहां भर्ती मरीजों की जाम सुरक्षित नहीं है. क्यों कि यहां अस्पताल का मुख्य गेट संकीर्ण हैं, चारों तरफ अतिक्रमणकारियों ने आवास बना लिया है. लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इसी गंभीरता से नहीं लिया है. जबकि सभी वरीय अधिकारियों का दफ्तर महज कुछ गज की दूरी पर हैं. अगर कभी अस्पताल में कभी भीषण आग लगती है तो चाहकर भी उसपर काबू पाना सम्भव नहीं होगा. जबकि किसी अस्पताल के लिए फायर एनओसी लेना आवश्यक होता हैं. इसे तभी दिया जाता हैं जब अस्पताल सभी अहर्ताओं को पूरी करता है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lock-hung-in-shivam-hospital-the-operator-accused-the-station-in-charge-said-sought-security-threatened/">बोकारो

: शिवम अस्पताल में लटका ताला, संचालक ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप, कहा- मांगी सुरक्षा तो मिली धमकी

मामला बोकारो उपायुक्त के संज्ञान में दिया गया है

इस संबंध में जब बोकारो सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर आग लगती है तो संकीर्ण जगह एवं अतिक्रमण के वजह से घटना पर काबू पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बोकारो उपायुक्त के संज्ञान में दिया गया है. इसे भी पढ़ें - ज्ञानवापी">https://lagatar.in/owaisi-jumped-in-the-survey-case-of-gyanvapi-masjid-said-this-is-a-violation-of-law-the-court-is-opening-the-way-for-anti-muslim-violence/">ज्ञानवापी

मस्जिद सर्वे मामले में कूदे ओवैसी, कहा, यह कानून का उल्लंघन है, कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रहा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp