Search

पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार अरेस्ट, PMLA एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी

Ranchi: आय से अधिक संपत्ति और मनरेगा घोटाला मामले में आईएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई जारी है. इस बीच उनके सीए सुमन कुमार को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि पूजा सिंघल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है. झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news/">झारखंड

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-will-send-summons-to-ias-pooja-singhal-ca-and-her-brother-are-being-questioned/">BIG

BREAKING : ईडी IAS पूजा सिंघल को भेजेगा समन, CA और उसके भाई से हो रही पूछताछ
ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, सुमन कुमार के भाई पवन कुमार सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को छापेमारी के दौरान सीए सुमन कुमार के घर से ईडी ने करोड़ों के कैश बरामद हुए थे. झारखंड समेत अन्य राज्यों में स्थित पूजा सिंघल के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. पूजा सिंघल के पूर्व पति आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार भी अब जांच के दायरे में आ सकते हैं. वह पूजा सिंघल की कई प्रापर्टी में पार्टनर बताए जा रहे हैं. बता दें कि सुमन कुमार मेडिकल करवा लिया गया है. थोड़ी देर में न्यायिक हिरासत भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसे भी पढ़ें-किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किस

परिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp