Search

देवघर रोप- वे हादसा : हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान नीचे गिरा राकेश मंडल, रोजगार सेवक के पद पर था कार्यरत

Deoghar : देवघर रोपवे हादसा में फंसा पर्यटक हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी है. मृतक की पहचान राकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है. जो दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ककनी गांव का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-gang-rape-in-nadia-mamta-doubts-the-claim-of-family-members-asked-how-do-you-know-she-was-raped/">पश्चिम

बंगाल : नदिया में गैंगरेप, ममता को परिवारवालों के दावे पर संदेह, पूछा, आपको कैसे पता, उसके साथ रेप हुआ

राकेश मंडल रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था

बताया जा रहा है कि राकेश मंडल दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था. पिछले कुछ वर्षों से दुमका के हरनाकुंडी मोहल्ले में रह रहा था.  बता दें कि सोमवार को सेना का हेलीकॉप्टर रोप-वे में फंसे लोगों को बचा रही थी. इसी क्रम में राकेश मंडल को सेना हेलीकॉप्टर में लाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन राकेश की बेल्ट खुल जाने की वजह से वो हेलीकॉप्टर के फाटक में लटक गया. जिसके कुछ मिनट के बाद ही वो खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - सिंगर">https://lagatar.in/singer-milind-gaba-will-take-seven-rounds-with-girlfriend-priya-beniwal-on-april-16/">सिंगर

मिलिंद गाबा के घर बजेगी शहनाई, 16 अप्रैल को गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल संग लेंगे सात फेरे

सेना कर रही रेस्क्यू

बता दें कि रविवार को  देवघर के त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे पर फंसे लोगों को बचाने के लिये सोमवार को सेना के जवानों को लगाया गया है. इससे पहले एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम लोगों को झूलों से सुरक्षित उतारने में जुटी थी. सेना के जवानों के आने के बाद फंसे लोगों को जल्द सुरक्षित बचाव में तेजी आयी. उल्लेखनीय है कि रविवार  को त्रिकुट पहाड़ पर बने रोप-वे का तार टूट गया था. तार टूटने के बाद रोप-वे के 18 झूलों में करीब 54 लोग हवा में ही फंस गये थे. तार टूटने की घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गये थे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-for-the-second-consecutive-day-sensex-opened-by-breaking-308-points-tcs-top-gainer/">शेयर

बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 308 अंक टूटकर खुला, टीसीएस टॉप गेनर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp