सिंघल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-may-7-big-action-against-pooja-singhal-hemants-open-letter-to-modi-kasturbas-students-corona-infected/">सुबह
की न्यूज डायरी।।सात मई।।पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।।हेमंत का मोदी को खुला पत्र।।कस्तूरबा की छात्राएं कोरोना संक्रमित।।झारखंड में तूफान के प्रभाव की आशंका।।समेत कई खबरें और वीडियो।
पल्स और मेदांश ईडी जांच के दायरे में
ईडी ने खनन और उद्योग विभागों की सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ एक बड़ी छापेमारी शुरू की है. पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ईडी की जांच के दायरे में आ गया है. उसके द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग किये जाने का संदेह है. ईडी को संदेह है कि मेदांश अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड को जानबूझकर बनाया गया था और बाद में इसे पैसे को समायोजित करने के लिए पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में मिला दिया गया. ईडी ने मनरेगा घोटाले में उनके पति, भाई और अन्य सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की है. इसे भी पढ़ें - पूजा">https://lagatar.in/mla-vinod-singhs-comment-on-pooja-singhal-episode-governments-have-been-protecting-corrupt-officers/">पूजासिंघल प्रकरण पर MLA विनोद सिंह की टिप्पणी- सरकारें बचाती रही है भ्रष्ट अफसरों को
अस्पताल पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा
जानकारी के अनुसार अस्पताल पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है. जहां उनके पति अभिषेक झा प्रबंध निदेशक हैं. कंपनी को नवंबर 2011 में शामिल किया गया था. इस कंपनी में उनके भाई सिद्धार्थ सिंघल ने अमिता झा (अभिषेक झा की बहन) और दीप्ति बनर्जी के अलावा निदेशक के रूप में कार्य किया. इस कंपनी का आधिकारिक पता रांची में पहली मंजिल, आर्किड कॉम्प्लेक्स, रिम्स के सामने बरियातू में है. इसी पते पर अगस्त 2016 में एक अन्य कंपनी मेदांश हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया गया था. अभिषेक और दीप्ति निदेशक के रूप में शामिल हुए. कंपनी को 2020 में शामिल किया गया था. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/ed-raiding-the-whereabouts-of-ias-pooja-singhal-in-mnrega-scam-case-17-crore-recovered-so-far/">मनरेगाघोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी, अबतक 19.31 करोड़ हुए बरामद
मनरेगा घोटाले में जांच के दायरे में हैं पूजा सिंघल
गौरतलब है कि 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल खूंटी और चतरा में मनरेगा घोटाले में भी जांच के दायरे में हैं. ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले में जेई रामविनोद सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी. रामविनोद सिन्हा से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल की भूमिका की जांच शुरू की थी. मनरेगा घोटाले के साथ साथ अलग अलग पदों पर रहते हुए लाभ अर्जित कर पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग करने के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रांची के साथ कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं. ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है. इसे भी पढ़ें - गुनाहों">https://lagatar.in/sea-of-crimes-ias-pooja-singhal/">गुनाहोंका समंदर IAS पूजा सिंघल! [wpse_comments_template]

Leave a Comment