Madhupur : मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री हफीजुल अंसारी पर गंभीर आरोप लगाये है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री हफीजुल अंसारी ने उन्हें जान से मारने के लिए बिहार और धनबाद से शूटर मंगवाया है.
ये शूटर उनका पीछा कर रहे हैं और कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं. गंगा नारायण सिंह का आरोप है कि गुरुवार को मधुपुर में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद वे कैरो से अपने घर लौट रहे थे. रात करीब 2 बजे वह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट रहे थे. उन्होंने नोट किया कि बिहार के नंबर का एक स्कार्पियो शाम से ही उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा है.
गाड़ी में बैठा एक युवक हफीजुल का भाई भी था
गंगा नारायण के मुताबिक रात करीब 2 बजे पथरौल चेकपोस्ट के पास पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका और चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने पीछा कर रहे बिहार के नंबर वाली स्कॉर्पियो को भी रोका गया. तब उन्होंने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ शुरू की. गंगा नारायण ने बताया कि गाड़ी में बैठे कुछ स्थानीय युवकों को वह पहचानते भी हैं. गाड़ी में बैठा एक शख्स जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल का भाई भी था. पूछताछ के दौरान वे लोग किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे रहे थे. कभी कह रहे थे पेट्रोल लेने जा रहे तो कभी कह रहे थे कि धनबाद से आ रहे हैं. स्कॉर्पियो को थाने में जब्त कर रखा गया है.
संभावित हार से हताश होकर मंत्री कर रहे हमले की साजिश- गंगा नारायण
गंगा नारायण सिंह ने कहा कि हफीजुल अंसारी मधुपुर उपचुनाव में अपनी संभावित हार से हताश होकर उनपर हमले करवाने की साजिश रच रहे हैं. मंत्री ने प्रशासन को हाइजैक कर लिया है उसे अपने पक्ष में यूज कर रहे हैं.
जांच चल रही है, शाम तक दे सकेंगे ऑफिशियल जानकारी- एसपी
वहीं इस मामले पर देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने lagatar.in से बातचीत में कहा कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. शाम तक पुलिस इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल जानकारी दे सकेगी.