Search

गैंगस्टर प्रिंस खान ने SSP को दी चुनौती, पुल खेलते फोटो किया शेयर, लिखा- मेरी रोटी पर आफत है...

Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद एसएसपी को चुनौती दी है. प्रिंस खान ने सोशल मीडिया पर पुल खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें नोट लिखा है कि एसपी देख लो - मेरी रोटी पर आफत है और हम पुल खेल कर टाइम पास कर रहे हैं. एसएसपी अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए बचकाना बयान दे रहे हैं. मेरे आदमी को वे क्या जेल भेजेंगे. वे तो निर्दोष को जेल भेज रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल  हो रहा है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-has-to-eat-food-businessmen-should-not-be-afraid-ssp/">धनबाद

: प्रिंस खान को खाने के लाले पड़ गए हैं, व्यवसायी नहीं डरें -एसएसपी

वीडियो में प्रिंस खान हुक्का पीते भी नजर आ रहा 

वायरल वीडियो में गैंगस्टर प्रिंस खान आराम से हुक्का पीते हुए नजर आ रहे है. साथ ही वीडियो में वो लड़की के साथ पुल खेल रहा है. बता दें कि 16 अप्रैल शनिवार को एक वीडियो के जरिए गैंगस्टर प्रिंस खान ने मोहलीडीह के रहने वाले पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. इजराफिल उर्फ लाला से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि यह धमकी वह कई बार लाला को व्हाट्सएप पर दे चुका है. लाला ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है. वीडियो में प्रिंस खान एक आधुनिक हथियार लिए भी दिख रहा है. बीसीसीएल, रेलवे, नगर निगम के ठेकेदार समेत अन्य व्यवसायियों से भी प्रिंस ने वीडियो के माध्यम से रंगदारी की मांग की है. इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/jharkhand-news-roopa-tirkey-death-case-cbi-will-conduct-narco-test-of-inspectors-father-seeks-permission/">रूपा

तिर्की मौत मामला : दारोगा के पिता का नार्को टेस्ट करायेगी CBI, मांगी अनुमति

एसएसपी ने कहा था, रोटी पर आफत आ चुकी है.

इस मामले पर 16 अप्रैल को ही एसएसपी संजीव कुमार ने बयान दिया था कि प्रिंस खान को रोटी पर आफत आ चुकी है. उसके गैंग्स के सभी गुर्गों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं. इसलिए वह हतोत्साहित होकर यह वीडियो बनाया है. वीडियो में दिखने वाला गन भी टॉय गन है. वह दो चार हजार रुपए के लिए ऐसा कर रहा है. इसलिए मीडिया के माध्यम से वह व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है. एसएसपी के इस बयान की खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद ही प्रिंस खान ने यह वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली

में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp