Search

भोगनडीह में सीएम ने सिदो-कान्हु, चांद भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Ranchi : झारखंड के अमर शहीद सिदो-कान्हु की जयंती पर उन्हें सीएम हेमंत सोरेन ने नमन किया. इसके लिए वे सोमवार को साहेबगंज के भोगनाडीह पहुंचे. इस दौरान सीएम ने सिदो-कान्हु सहित चांद भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/2-16.jpg"

alt="" width="1599" height="1066" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/3-15.jpg"

alt="" width="1599" height="1066" /> सीएम दो दिन के कार्यक्रम को लेकर जिले के दौरे पर हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिदो-कान्हू के वंशजों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस अवसर पर वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने परिवार के लोगों के साथ-साथ रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने स्वजनों को हरसंभव सहायता करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-has-tried-to-violate-his-dignity-mithilesh-kumar-thakur/">पूर्व

विधायक ने मेरी मर्यादा का हनन करने की कोशिश की है : मिथिलेश कुमार ठाकुर
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/4-14.jpg"

alt="" width="1599" height="1066" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/5-11.jpg"

alt="" width="1046" height="989" /> इससे पहले मुख्यमंत्री करीब डेढ़ बजे हेलीकॉफ्टर से भोगनाडीह पहुंचे. वहीं पर साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित जेएमएम के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर आदिवासी रीति रिवाज के तहत उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वंशजों से मिलने के बाद शहीद क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे. वहां भी उन्होंने सिदो कान्हू को नमन किया. इस अवसर पर डीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्रांति स्थल के पास विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को क्रांति स्थल का सौंदर्यीकरण कराने को कहा. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-gomia-bdo-held-a-meeting-regarding-the-three-tier-panchayat-elections-gave-instructions/">बेरमो

: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोमिया बीडीओ ने की बैठक, दिये निर्देश
क्रांति स्थल पर कई लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सौंपा. सीएम ने स्पष्ट तौर पर सभी को कहा, कि सभी समस्याओं के निदान का वे प्रयास करेंगे. बाद में मुख्यमंत्री यहां से पतना प्रखंड में बने झामुमो कार्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां देर शाम वे पतना के सुप्रसिद्ध बिंदु धाम मंदिर पहुंच मां के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पतना स्थित पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp