Search

विश्व हिंदू परिषद ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- उपद्रवी सुनियोजित ढंग से शोभायात्रा पर कर रहे हमला

Khunti : कई जिलों में मंगलवारी जुलूस के दौरान हिंसक घटनाएं हुई है. जिससे दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ता जा रहा है.  रविवार को रामनवमी का मुख्य शोभायात्रा निकलना है. आशंका जतायी जा रही है कि मुख्य शोभायात्रा में भी हमला किया जायेगा. जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने डीजीपी को पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें - NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर

कई जगहों पर किया गया हमला 

विश्व हिंदू परिषद ने पत्र में लिखा है कि 2 अप्रैल को रांची के मांडर में भजन- कीर्तन करते संतो पर हमला किया गया. फिर 5 अप्रैल को खूंटी में मंगलवारी जुलूस पर पत्थरबाजी की गयी. 6 अप्रैल की सुबह खूंटी में फिर से हमला किया गया. साथ ही 5 अप्रैल को ही रांची के लोअर बाजार थाना अंतर्गत फतेउल्लाह रोड पर मंगलवारी जुलूस पर पत्थराव किया गया. इसे भी पढ़ें - रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-polices-appeal-regarding-ram-navami-avoid-sharing-religiously-objectionable-remarks-on-social-media/">रामनवमी

को लेकर रांची पुलिस की अपील, सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने से बचें

प्रशासन से की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की अपील

घटना का जिक्र करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंदू समाज शांति से अपना त्यौहार मनाये, इसके लिए प्रशासन उपद्रवियों पर कार्रवाई करे. साथ ही रामनवमी जुलूस के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करे. शोभायात्रा के मार्ग स्थित उंचे भवनों की छतों की तलाशी की जाये. भवनों पर पत्थर मिलने पर उसे जब्त किया जाये और उन भवनों में पुलिस बलों की तैनाती की जाये. पत्र लिखने वालों में वीरेन्द्र सिंह (क्षेत्र मंत्री बिहार झारखंड  )गंगा प्रसाद यादव प्रांत उपाध्यक्ष, रंगनाथ महतो प्रांत सह मंत्री, राजेन्द्र कृष्ण निधी प्रकोष्ठ, कैलाश कुमार केशरी महानगर अध्यक्ष, चन्द्रदीप दुबे महानगर मंत्री और अमर प्रसाद शामिल थे. इसे भी पढ़ें - CBI">https://lagatar.in/satyapal-malik-said-on-cbi-investigation-i-am-not-afraid-i-am-ready-for-any-investigation/">CBI

जांच पर सत्यपाल मलिक बोले, मैं डरता नहीं, किसी भी जांच के लिए तैयार हूं… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp