Search

लोहरदगा : बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Lohardaga : लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के जीमा-चटकपुर गांव में बीजेपी बूथ अध्यक्ष रतनू महतो ( Ratnu Mahto Murder ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधी नकाब पहने हुए थे.  घटना रविवार देर रात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना सुबह में पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरु कर दी है. इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है.  ( लोहरदगा">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/lohardaga/">लोहरदगा

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/nia-raids-underworld-don-dawood-ibrahims-d-company-raids-going-on-at-20-locations-simultaneously/">अंडरवर्ल्ड

डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी पर NIA का छापा, एक साथ 20 ठिकानों पर चल रही रेड

 कनपटी में मारी गई गोली

जानकारी के मुताबिक मृतक रतनू महतो भाजपा संगठन में चटकपुर बूथ अध्यक्ष था. रविवार की रात वह घर के बरामदे में अपने नाती के साथ सोया हुआ था. पास में ही उनका बेटा मच्छरदानी लगाकर पढ़ाई कर रहा था. घर के भीतर बेटा-बेटी, दामाद, बहु, पत्नी और बच्चे भी थे. घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान एक नकाबपोश अपराधी घर में घुसा और रतनू महतो की कनपटी में सटाकर गोली मार दी. इसे भी पढ़ें - अदार">https://lagatar.in/adar-poonawallas-business-tip-to-elon-musk-if-twitter-deal-is-not-completed-then-invest-in-india/">अदार

पूनावाला की एलन मस्क को बिजनेस टिप, अगर पूरी ना हो सके Twitter डील, तो भारत में करें निवेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp