Search

नेशनल गेम्स घोटाले के PIL कर्ता पहुंचे हाईकोर्ट, बंधु के खिलाफ की क्रिमिनल रिट

Ranchi: नेशनल गेम्स घोटाले की जांच के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले प्रार्थी पंकज यादव को सुरक्षा का डर सता रहा है. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थी पंकज यादव ने हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ क्रिमिनल रिट दाखिल की है. याचिकाकर्ता पंकज यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच सीबीआई को जाते ही आरोपी बंधु तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें याचिकाकर्ता को एसटी-एससी कोर्ट में घसीटने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने सीबीआई को गलत ठहराते हुए अपनी संपत्ति को गलत तरीके से पेश करने का आरोप भी आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें-ब्रेकिंग:">https://lagatar.in/jharkhand-news-education-minister-jagannath-mahtos-statement-government-and-private-schools-will-run-only-from-6-to-12-in-the-morning/">ब्रेकिंग:

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का बयान, सरकारी और निजी स्कूल सुबह 6 से 12 तक ही चलेंगे
पंकज यादव ने क्रिमिनल रिट फाइल करते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने यह मांग की है कि उनकी और सह याचिकाकर्ता सुशील सिंह की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, नहीं तो बंधु तिर्की उन्हें झूठे एसटी-एससी एक्ट के तहत मुकदमे में फंसा सकते हैं या उनके परिवार को जानमाल की हानि पहुंचा सकते हैं. जैसा की उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था. बता दें कि मंगलवार को बंधु तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीबीआई और याचिकाकर्ता पर आरोप लगाया था. इसमें उन्होंने कहा था कि झूठे केस में उन्हें घसीटा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की मैं जनता के बीच जाऊंगा. झूठे मुकदमे से नहीं डरने वाला हूं. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/floating-solar-panels-will-be-installed-in-31-dams-of-jharkhand-target-is-to-get-12-5-percent-of-electricity-from-solar-energy/">झारखंड

के 31 डैम में लगेगा तैरता सोलर पैनल, 12.5 फीसदी बिजली सौर उर्जा से पाने का है लक्ष्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp