- बीजेपी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को हेमंत कार्यकाल से जोड़कर नैरेटिव सेट करने की कोशिश हो रही
- दीपक प्रकाश बतायें, रघुवर सरकार में पूजा सिंघल को दिया क्लीन चिट सही या ईडी की कार्रवाई सही है?
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. इसे भी पढ़ें-नई">https://lagatar.in/the-new-national-education-policy-will-bring-a-big-change-in-the-country-vibhavi-vc/">नई
राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में व्यापक बदलाव आएगा : विभावि VC
IAS की कमी, इसलिए पूजा को सचिव बनाना हेमंत सरकार की थी मजबूरी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूजा सिंघल के खिलाफ मनरेगा गड़बड़ी की शिकायत जेवीएम ने की थी. तब के जेवीएम और अब के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं. यह बेईमानी और मक्कारी की हद है. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हुई तब रघुवर दास और राजबाला वर्मा ने कह दिया था कि इसपर कोई मामला बनता ही नहीं है और केस को ड्रॉप कर दिया गया. इस वजह से राजबाला वर्मा अधिकारी बनी रहीं. रघुवर के बाद हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में आई. हेमंत सरकार में आईएएस और आईपीएस अफसरों की कमी थी, क्योंकि हमारे आईएएस और आईपीएस को दिल्ली उठाकर ले जाया जाता है. हमारे पास सेक्रेटरी लेवल के 14 अधिकारी और 32 विभाग हैं. ऐसे में सरकार की मजबूरी थी पूजा सिंघल को सचिव बनाये रखने की.पूजा सिंघल को क्लीनचिट देने वाले ही मचा रहे हैं शोर
सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की छापेमारी सीबीआई से रेफर केस पर हुई है. जिन मामलों पर कार्रवाई हुई है वो खूंटी और चतरा में हुई घोटालों से संबंधित थे. इन घोटालों के आरोप में क्लीन चिट देने वाली बीजेपी की सरकार थी, लेकिन बीजेपी पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद चोर मचाए शोर वाली कहावत को पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तात्कालीन सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह खूंटी मनरेगा घोटाले की जांच रिपोर्ट में पूजा सिंघल पर लगे आरोपों को प्रमाणित नहीं माना था. इसके बाद मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी. इसी मामले में अब जब ईडी की कार्रवाई हुई है तो बीजेपी इस कार्रवाई बीजेपी के लोग इसे इस तरह से प्रचारित कर रहे हैं मानो हेमंत सरकार के कार्यकाल में खान विभाग के कोई बड़े घोटाले में कार्रवाई हुई है. इसे भी पढ़ें-किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किसपरिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ?

Leave a Comment