ने एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को दिया झटका, विदेश जाने पर रोक, सीबीआई को माफी नहीं मांगनी होगी
साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रही
बता दें कि 18 जून 2019 को खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को गिरफ्तार किया था. पन्ना लाल और उसकी पत्नी सुनीता देवी साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे. मानव तस्करी कर पति- पत्नी ने करीब 100 करोड़ की संपत्ति बनायी है. पति- पत्नी झारखंड और ओड़िशा से बच्चों की तस्करी करते थे. बच्चों को काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर बेचा जाता था. इसके लिए सुदूरवर्ती इलाकों के आदिवासी बच्चों को निशाना बनाया जाता था, जो गरीब परिवार से आते थे. इसे भी पढ़ें - NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGOको विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर
झारखंड में मानव तस्करी की जांच कर रही है NIA
गौरतलब है कि झारखंड में मानव तस्करी की जांच एनआइए कर रही है. एनआइए मुख्यालय ने पन्नालाल के खिलाफ दर्ज मामले की अनुसंधान टेकओवर करने की गुजारिश झारखंड पुलिस से की थी. एनआइए ने मामले को टेकओवर करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में छह अगस्त 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एनआइए ने इसी प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए दो मार्च 2020 को मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर एनआइए ने कांड संख्या 1/2020 दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें - रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-polices-appeal-regarding-ram-navami-avoid-sharing-religiously-objectionable-remarks-on-social-media/">रामनवमीको लेकर रांची पुलिस की अपील, सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने से बचें [wpse_comments_template]

Leave a Comment