Search

साहिबगंज : धारदार हथियार से महिला का कटा गला, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Sahibganj : साहिबगंज जिले के नगर थाना स्थित तालबन्ना में एक महिला का धारदार हथियार से गला कट गया. महिला रीना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. मंगलवार देर शाम उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार, अभी महिला कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. यह हादसा कैसे हुआ, महिला के बोलने के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़े : अमेरिका">https://lagatar.in/a-man-wearing-a-gas-mask-opened-fire-at-a-us-brooklyn-station-20-injured/">अमेरिका

के ब्रुकलिन स्टेशन पर गैस मास्क पहने शख्स ने धुआंधार फायरिंग की, 20 घायल

घर के अंदर कोई नहीं था मौजूद

महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर का एक सदस्य घर के बाहर बैठा था. अचानक चिल्लाने की आवाज आने पर वह अंदर गया तो देखा कि रीना का गला कटा हुआ है. घर के बाकी लोग बाहर गये थे. यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. इसे भी पढ़े : 17">https://lagatar.in/retail-inflation-at-17-month-peak-6-point-95-percent-in-march-18-point-79-percent-jump-in-oil-prices/">17

माह के पीक पर खुदरा महंगाई दर, मार्च में 6.95 फीसदी रही, तेल के दाम में 18.79 फीसदी की उछाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp