Search

रामनवमी जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद लोहरदगा में धारा 144

Lohardaga: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव और आगजनी की घटना के बाद धारा 144 लगा दिया गया है. हिरही और आसपास के गांवों में निषेधाज्ञा लागू की गई है. जिन गांवों में धारा 144 लगाया गया है उसमें कुर्से, हिरही और कुजरा शामिल हैं. इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ जमा होने पर मनाही की गई है. इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा घातक हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/1-16.jpg"

alt="" width="1080" height="1163" />

भड़की हिंसा

सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस पर पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में हिंसा भड़क गई है. बवाल मच गया है. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला है. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक पक्ष के लोगों ने पथराव की घटना को अंजाम देने के बाद आगलगी कर दी है. इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/investigation-of-missile-accidentally-dropped-in-pakistan-completed-more-than-one-officer-of-the-squadron-guilty/">पाकिस्तान

में गलती से गिरी मिसाइल की जांच पूरी,  स्क्वाड्रन के एक से अधिक अधिकारी दोषी
मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई है. इस घटना में लाखों की क्षति हुई है. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के पास दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी उपद्रवियों ने किया पथराव

घटनास्थल से खबर आ रही कि हादसे के बाद रांची रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भोक्ता बगीचा के पास उपद्रवियों ने जमकर पथराव कर दिया है. ट्रेन की एक बोगी का शीशा टूटा गया है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि पत्थर किसने चलाई. यात्रियों के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है. इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp