alt="" width="1080" height="1163" />
भड़की हिंसा
सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस पर पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में हिंसा भड़क गई है. बवाल मच गया है. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला है. सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक पक्ष के लोगों ने पथराव की घटना को अंजाम देने के बाद आगलगी कर दी है. इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/investigation-of-missile-accidentally-dropped-in-pakistan-completed-more-than-one-officer-of-the-squadron-guilty/">पाकिस्तानमें गलती से गिरी मिसाइल की जांच पूरी, स्क्वाड्रन के एक से अधिक अधिकारी दोषी मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई है. इस घटना में लाखों की क्षति हुई है. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के पास दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी उपद्रवियों ने किया पथराव
घटनास्थल से खबर आ रही कि हादसे के बाद रांची रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भोक्ता बगीचा के पास उपद्रवियों ने जमकर पथराव कर दिया है. ट्रेन की एक बोगी का शीशा टूटा गया है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि पत्थर किसने चलाई. यात्रियों के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है. इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव [wpse_comments_template]

Leave a Comment