की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-bjp-booth-president-shot-dead/">लोहरदगा
: बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि बाइक ने ट्रक में इतनी जोर से टक्कर मारी की बाइक खड़ी की खड़ी रह गयी. बाइकसवार युवकों का शव बाइक में झुलता रहा. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें - अदार">https://lagatar.in/adar-poonawallas-business-tip-to-elon-musk-if-twitter-deal-is-not-completed-then-invest-in-india/">अदारपूनावाला की एलन मस्क को बिजनेस टिप, अगर पूरी ना हो सके Twitter डील, तो भारत में करें निवेश
दोनों युवक शादी का कार्ड बांटने के लिये घर से निकले थे
मृतक युवकों में से एक की पहचान गुरूचरण महतो के रूप में हुई. जो बुंडू के करांबु गांव का रहने वाला था. वहीं दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कि दोनों युवक शादी का कार्ड बांटने के लिये घर से निकले थे. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-corona-explosion-in-national-institute-of-design-24-positive-patients-found/">गुजरात: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोरोना विस्फोट, मिले 24 पॉजिटिव मरीज [wpse_comments_template]

Leave a Comment