Ranchi : रांची के बहूबाज़ार स्थित बिशप स्कूल में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
रांची ओवरऑल चैंपियन
मेजबान रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 स्वर्ण पदक जीते और ओवरऑल चैंपियन बनी. दूसरे स्थान पर पश्चिम सिंहभूम, तीसरे स्थान पर दुमका और चौथे स्थान पर धनबाद की टीम रही. लड़कियों में रांची की अनन्या ट्विंकल कुजूर और लड़कों में पश्चिम सिंहभूम के सत्यम गुप्ता चैंपियन बने. वहीं धनबाद को अनुशासित टीम का खिताब मिला.
योजनाओं से खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल होगा : महुआ माजी
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं ला रही है. इससे खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है.बिशप स्कूल के प्राचार्य आई. ए. जैकब ने कहा कि सभी स्कूलों में कराटे को अनिवार्य विषय बनाना चाहिए.
चयनित खिलाड़ी ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंशी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि प्रतियोगिता में 55 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता. चयनित खिलाड़ी 19 से 21 दिसंबर तक पटना में होने वाली ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment