Search

झारखंड में किशोर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगा विशेष शिविर

Ranchi : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) झारखंड के तहत आज पूरे राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह शिविर विशेष रूप से किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखकर आयोजित किए गए.

 


शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं. इसमें हीमोग्लोबिन जांच, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर परामर्श और किशोरियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण शामिल था. इन सेवाओं का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था.

 

इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर मनोरंजन के साथ जानकारी प्रदान करने वाली गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किशोर-किशोरियों, विशेषकर लड़कियों ने सक्रिय भागीदारी की. इन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें उपयोगी जानकारी और संसाधन प्राप्त हुए, जिससे वे अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अधिक सजग हो सकी.

 

Uploaded Image

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp