Search

झारखंड पैरालंपिक कमिटी को मिलेगी नई दिशा: जयशंकर चौधरी ने संभाली कमान

Ranchi: पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड (PCJ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने आज पदभार संभालने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में स्पष्ट किया कि वे पद की लालसा से नहीं बल्कि सेवा भाव से आए हैं. 
जयशंकर चौधरी ने कहा कि मैंने जीवन में बहुत सम्मान पाया है और कई उच्च पदों पर कार्य करने का सौभाग्य मिला है. यहां मेरा उद्देश्य केवल दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है.जयशंकर चौधरी ने दो वर्षों में कमिटी में स्पष्ट बदलाव लाने का वादा करते हुए कहा दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान के लिए मेरे पास मेहनती युवाओं और अनुभवी साथियों की मिश्रित टीम है. मुख्य फोकस प्रदेश के कोने-कोने से दिव्यांग खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना होगा. चौधरी ने माना कि फिलहाल कमिटी आर्थिक संकट से जूझ रही है. लेकिन आश्वासन दिया कि इस संकट से बाहर निकलने के प्रयास किए जाएंगे. कहा कि मैं समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं और प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों से अपील करता हूं कि वे पीसीजे का सहयोग करें. हमें आपके सहयोग की सख्त जरूरत है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp