Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल गांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम (रेंज–3) में टीम इवेंट्स एवं इंडियन राउंड के मुकाबले पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ संपन्न हुए.

प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया. खास तौर पर मेजबान राज्य झारखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया.
इंडियन राउंड ओवरऑल परिणाम
बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ के विक्रम राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उड़ीसा के रोहित कुमार मरांडी दूसरे और पंजाब के दिलप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की स्वरांजलि शंकर बनसुडे ने स्वर्ण पदक जीता. असम की हिमानी बसुमंत्रों ने रजत और छत्तीसगढ़ की स्वाती यादव ने कांस्य पदक हासिल किया.
मिक्स टीम इवेंट में उड़ीसा ने स्वर्ण, छत्तीसगढ़ ने रजत और सीबीएसई टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
टीम इवेंट्स के परिणाम
बालिका वर्ग में असम की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, झारखंड को रजत और महाराष्ट्र को कांस्य पदक मिला.
वहीं बालक वर्ग में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. छत्तीसगढ़ को रजत और आंध्र प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इंडियन राउंड के अन्य परिणाम
मिक्स्ड टीम में असम ने स्वर्ण, छत्तीसगढ़ ने रजत और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक जीता.
इंडियन राउंड बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रथम, हरियाणा द्वितीय और पंजाब तृतीय स्थान पर रहा.
*इंडियन राउंड बालिका वर्ग* में झारखंड ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया, जबकि महाराष्ट्र को रजत और असम को कांस्य पदक मिला.
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, धैर्य और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आयोजन स्थल पर खेल भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. आयोजकों ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment