Medininagar : पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के डेरवना टोला में महिला की हत्या कर शव नाला में दफनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है.हत्या के आरोप में पति के सरेंडर करने के बाद उसकी प्रेमिका ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. ज्ञात हो कि आरोपी पति रंजीत मेहता ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. वहीं, उसकी प्रेमिका गुड्डी देवी ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की लगातार दबिश और बढ़ते दबाव के कारण दोनों आत्मसमर्पण किया है.
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर पुलिस ने मृतका के पति को रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ के बाद हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है. ज्ञात हो कि एक जनवरी को डेरवना टोला स्थित नाला के पास गड्ढे से महिला का दफनाया गया शव बरामद किया गया था. मृतका की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार दरूवा निवासी द्वारिका मेहता की 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ पूजा देवी के रूप में हुई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment