Search

झारखंड पुलिस शिक्षा व परोपकारी कोष : डीजीपी की अध्यक्षता में 5 को सहायता राशि की स्वीकृति बैठक

Ranchi :  झारखंड पुलिस शिक्षा एवं परोपकारी कोष से सहायता राशि की स्वीकृति के लिए आगामी 5 दिसंबर को डीजीपी की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. यह निर्णय पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है. इस बैठक में कोष से सहायता राशि की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी और पात्र पुलिसकर्मियों को यह राशि वितरित करने का ऐलान किया जाएगा.

ये अधिकारी और सदस्य होंगे शामिल 

  • - एडीजी जैप 
  • - आईजी सीआईडी 
  • - आईजी स्पेशल ब्रांच
  • - आईजी प्रोविजन
  • - डीआईजी कार्मिक
  • - एसीबी के एसपी
  • - पुलिस एसोसिएशन के सदस्य

 

पुलिसकर्मियों के बच्चों को शिक्षा के लिए मिलेगा अनुदान

इस बैठक का मुख्य एजेंडा उन पुलिसकर्मियों को उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान देने का ऐलान करना है, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था. यह सहायता राशि विशेष रूप से सिर्फ पुलिसकर्मियों के बच्चों को ही दी जाती है, जिसका उद्देश्य उन्हें बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना और पुलिस परिवार को सहयोग देना है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp