Search

भारत-साउथ अफ्रीका ODI से पहले विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक पहुंचे रांची

Lagatar Desk :  रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक ODI मुकाबले होने वाला है. मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी रांची आ चुके हैं. जहां जेएससीए के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बाकी सदस्य 27 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगे. 

 

 

 

ऑफलाइन टिकट की बिक्री जारी

इधर ODI मुकाबले को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दर्शक टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. टिकट की बिक्री के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं. इनमें से एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के आसानी से टिकट ले सकें. टिकट की बिक्री सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होती है. ध्यान देने वाली यह है कि आपको गोद में लिए बच्चों के लिए भी टिकट लेना होगा. वहीं ऑनलाइन टिकट की बात करें तो कुल 6,500 टिकटों की बिक्री हुई है. 

 

भीड़ को संभालने के लिए कड़ी सुरक्षा

टिकट खरीदने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट रही है, ऐसे में प्रशासन ने स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है. पार्किंग और प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष निगरानी मौजूद हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp