Search

झारखंड पुलिस ने बिहार और बंगाल पुलिस को सौंपी 66 आरोपियों की सूची

Sahibganj : झारखंड पुलिस ने बिहार और बंगाल पुलिस को 66 आरोपियों की सूची सौंपी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बिहार व पश्चिम बंगाल पुलिस को आवश्यक सहयोग करेगी. इस मसले पर बीते 27 अप्रैल को यहां परिसदन में हुई दो राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया था. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-21-point-852-billion-in-7-weeks-reserves-remained-at-600-point-423-billion/">7

सप्ताह में 21.852 अरब डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 600.423 अरब डॉलर रह गया भंडार

वारंटियों की सूची पहले से तैयार कर रखी थी

झारखंड पुलिस  66 आरोपियों व वारंटियों की सूची पहले से तैयार कर रखी थी. इनमें से अधिकांश आरोपी, वारंटी बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले से आते हैं. इनमें से कुछ आरोपी गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़ा है. यहां की पुलिस को अंदेशा है कि पंचायत चुनाव के दौरान ये आरोपी अपनी सक्रियता बढ़ाकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान में खलल पैदा करने का प्रयास कर सकता है. आरोपियों व वारंटी की सूची सौंपकर उन्हें गिरफ्तार करने में मदद करने का आग्रह बिहार व पश्चिम बंगाल पुलिस से की गई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-30-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।30 APR।CM के प्रेस सलाहकार पर PIL।धनबाद में व्यवसायी की हत्या।बिजली संकटःरेलवे ने तेज की कोयला ढुलायी।BSF ने मार गिराया चाइनीज ड्रोन।हिंसा के बाद पटियाला में कर्फ्यू।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp