Search

झारखंड पुलिस सभी जिलों में कर रही जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, सुनी जा रही लोगों की समस्या

Ranchi: झारखंड पुलिस राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को कर रही है. जहां आम लोगों की समस्या को सुनकर उसका निष्पादन करने का काम किया जा रहा है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर आम जनता की समस्या सुनी जा रही है और उनकी मदद की जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 24 जिलों में 24 आईजी, डीआईजी और रैंक के अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-employee-was-working-in-jharkhand-home-department-even-25-months-after-retirement-absconded/">EXCLUSIVE:

झारखंड गृह विभाग में रिटायर होने के 25 महीने बाद भी काम कर रहा था कर्मी, हुआ फरार

अधिकारी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के अनुपालन पर नजर रख रहे हैं

प्रतिनियुक्त अधिकारी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश का सही से अनुपालन हो रहा है या नहीं, आम जनता से मिली शिकायत का सही तरीके से निवारण किया जा रहा है या नहीं, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ दुर्व्यवहार से संबंधित प्राप्त शिकायत को लेकर नियमानुसार कार्रवाई हो रही है या नहीं, आम जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार सम्मानजनक है या नहीं और जिले के एसपी द्वारा प्राप्त शिकायतों का निष्पादन सही ढंग से किया जा रहा है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जानें किन जिलों में कौन आईपीएस कर रहे हैं मॉनिटरिंग

– रांची: आईजी मनोज कौशिक – जमशेदपुर: आईजी अखिलेश झा. – रामगढ़: आईजी प्रभात कुमार. – खूंटी: डीआईजी चंदन झा – लोहरदगा : आईजी असीम विक्रांत मिंज. -सिमडेगा: आईजी अनूप बिरथरे. -बोकारो: आईजी एस माइकल राज. -लातेहार: आईजी नरेंद्र सिंह -पलामू: आईजी सुनील भास्कर -हजारीबाग: आईजी ए विजयलक्ष्मी -जामताड़ा: डीआईजी शैलेन्द्र सिन्हा. -देवघर: आईजी क्रांति गड़ेदेशी -गिरिडीह: डीआईजी संजीव कुमार -कोडरमा: डीआईजी अश्विनी सिन्हा. -चतरा: डीआईजी इंद्रजीत महथा. -धनबाद: डीआईजी सुरेंद्र झा -गढ़वा: डीआईजी वाई एस रमेश -पाकुड: डीआईजी अम्बर लकड़ा -गोड्डा: डीआईजी शैलेन्द्र वर्णवाल -सरायकेला: डीआईजी कार्तिक एस -गुमला: आईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल -चाईबासा: डीआईजी मनोज रतन चौथे. -दुमका: डीआईजी आलोक प्रियदर्शी -साहेबगंज: डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा. इसे भी पढ़ें -JSSC">https://lagatar.in/stay-on-jssc-cgl-exam-result-continues-hc-seeks-status-report-of-investigation/">JSSC

CGL परीक्षा के रिजल्ट पर रोक जारी, HC ने मांगी जांच की स्टेट्स रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp