Search

ICJS पोर्टल अवार्ड में झारखंड पुलिस देशभर में तीसरे पायदान पर, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Ranchi: ICJS पोर्टल के तहत पुलिस डोमेन के उत्कृष्ट क्रियान्यवन और उपयोग के लिए झारखंड पुलिस को देशभर में तीसरा स्थान मिला है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो,गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीते 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक सीसीटीएनएस एंड आईसीजेएस विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में देशभर के राज्यों के सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के नोडल पदाधिकारियों के अलावा अन्य वरीय पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया था. कॉन्फ्रेंस में झारखंड पुलिस को आईसीजेएस पोर्टल के तहत पुलिस डोमेन के उत्कृष्ट क्रियान्यवन और उपयोग के लिए तेलंगाना के साथ संयुक्त रूप से देशभर में तृतीय स्थान मिला है. प्रथम स्थान महाराष्ट्र और द्वितीय स्थान मध्यप्रदेश को मिला है. इसे भी पढ़ें - जेपीएससी">https://lagatar.in/in-the-jpsc-case-the-cm-did-not-give-any-clear-answer-the-chief-minister-hid-the-corruption-by-giving-a-statement-that-divided-the-society-amar-bauri/">जेपीएससी

मामले में सीएम ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, समाज को बांटने वाला बयान देकर मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को छुपाया- अमर बाउरी

झारखंड पुलिस के पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में धनबाद जिला बल के एसआइ अजय कुमार यादव, गढ़वा जिलाबल के आरक्षी नीरज कुमार पांडेय और रेल जमशेदपुर जिला बल के सुशील कुमार महतो को, श्री अजय कुमार मिश्रा गृह सचिव, भारत सरकार द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/4JH.jpg"

alt="ICJS पोर्टल अवार्ड में झारखंड पुलिस देशभर में तीसरे पायदान पर, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित" width="600" height="400" />

एसआई विश्वजीत कुमार ने दिया ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम पर प्रेजेंटेशन

कॉन्फ्रेंस में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एसआई विश्वजीत कुमार ने ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम एप्लिकेशन पर प्रेजेंटेशन दिया, जिसे कॉन्फ्रेंस में उपस्थित देशभर के वरीय पुलिस अधिकारियों ने काफी सराहा. साथ ही इस मॉडल को दूसरे राज्यों में क्रियान्वित करने का परामर्श दिया गया. झारखंड राज्य से इस कॉन्फ्रेंस में प्रभात कुमार आईजी प्रोविजन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चितरंजन मिश्रा, एसआई रमेश भारती, सुमित बारला, एएसआई प्रभात कुमार, रविन्द्र कुमार के साथ प्रेमरंजन, डाटा सेंटर ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया. इसे भी पढ़ें –विधायक">https://lagatar.in/mla-pradeep-yadav-raised-question-on-e-pos-machine-said-government-spent-250-crores-for-78-crore-machine/">विधायक

प्रदीप यादव ने ई- पॉस मशीन पर उठाया सवाल, कहा- 78 करोड की मशीन के लिए सरकार ने खर्च किये 250 करोड़
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp